November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ग्रामीण क्षेत्र की गरीब महिलाएं रतनपुर सीएचसी पर हर रोज हो रही ठगी की शिकार

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।नौतनवां विकासखंड अंतर्गत रतनपुर सीएचसी पर आशा कार्यकर्ताओ से जुड़ी गरीब महिला मरीज हर रोज ठगी का शिकार हो रही है। बताते चलें कि अपने मोटे कमीशन के चक्कर में आशा मरीजों को बाहर के पैथालॉजी एवं मेडिकल स्टोर्स पर पहुंचा कर मोटी कमाई कर रही है और जानकारी के बाद भी जिम्मेदार मुक बने हुए हैं। प्राप्त समाचार के अनुसार सीएचसी के पास व चौराहों पर मौजूद अवैध पैथालॉजी और मेडिकल स्टोरों की भरमार होने से पैथालॉजी व मेडिकल संचालक आशाओं को 50% कमीशन देने का झांसा देकर उन्हें अपने चंगुल में फंसा लिए हैं। सीएचसी में सभी सुविधाएं उपलब्ध होने के बावजूद मरीज खासकर महिलाएं आशा कार्यकर्ताओं के बहकावे में आकर बाहरी पैथालॉजी और मेडिकल स्टोरों पर पहुंच कर चेक-अप एवं दवाओं की खरीदारी कर ठगी का शिकार हो रही हैं।ग्रामीण क्षेत्रों के भोले भाले लोगों को बहका कर आशाएं मोटी कमाई कर रहीं हैं, और उन पर भरोसा कर मरीज हर दिन ठगी का शिकार हो रहे हैं।
मरीजों के परिजन किशोरी, रामलाल, रहमान, रजिया, शांति, प्रेम शीला, शंकर, दयाराम,रामअवतार, सुनीता, इंदू सहित आदि ने बताया कि सीएचसी में पूरी सुविधा उपलब्ध होने के बावजूद क्षेत्रीय आशाएं बाहरी पैथालॉजी पर चेक- अप व मेडिकल स्टोरों से महंगी दवाओं की खरीदारी करवातीं है। जिससे गरीब वर्ग के लोगों को इलाज करवाने में भी काफी परेशानी हो रही है।
इस संबंध में ए सीएमओ डा राकेश कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है, मामले की जांच करवा कर दोषी आशा कार्यकर्ताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।