November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दौड़ प्रतियोगिता के महिला वर्ग में पूजा वर्मा, संध्या यादव व नेहा यादव ने मारी बाजी

बघौचघाट,देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
फाजिलनगर विकास खंड के तरुअनवा में ग्रामीण अंचल क्रास कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 500 धावक धविकाओ ने हिस्सा लिया। पुरुष वर्ग में 5 किलोमीटर व महिला वर्ग में 3 किलोमीटर दौड़ हुई।पुरुष वर्ग में अभिषेक कुमार, विद्यासागर, मिंटू कुमार क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।वहीं महिला वर्ग में पूजा वर्मा, संध्या यादव, नेहा यादव ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त कर ट्राफी पर कब्जा किया।
प्रतियोगिता का आगाज सेंट जोसेफ स्कूल के प्रबंधक सीओ जोश ने हरी झंडी दिखाकर किया। जिसमे पुरुष वर्ग में 300 धावकों ने हिस्सा लिया।दौड़ प्रतियोगिता 5 किमी जो तरुअनवा ग्राउंड से चौराखास थाना तक हुई। वहीं महिला वर्ग में 200 धाविकाओ ने हिस्सा लिया यह दौड़ तीन किलोमीटर का था जो तरुअनवा ग्राउंड से चौरा बाजार तक हुई।दौड़ कार्यक्रम प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज कुमार चौबे ने कहा कि खेल से मन और मस्तिष्क दोनों स्वस्थ्य रहता है। इस तरह के आयोजनों से यहां के बच्चों को फौज और एथेलिटिक में भी क्षेत्र और देश का नाम रोशन करने का मौका मिलेगा। अतिथि अजीमुल्लाह उर्फ गुड्डू अंसारी ने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है जरूरत है इसको सही प्लेटफार्म देने की। कार्यक्रम को जिलाप्रशिक्षण आयुक्त एमडीआई खान,एसआई अनिल कुमार प्रजापति,एसआई नवीश अहमद,एसआई आकाशदीप शुक्ला,मुकेश कुशवाहा, अतुल श्रीवास्तव,इजहारुल हक आदि लोगो ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सैफुल्लाह अंसारी ने किया।वहीं आयोजक जेपी रावत ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।अतिथियों ने नेपाल में आयोजित इंटरनेशनल चक्र थ्रो में चार मेडल जीतने वाली रेखा गौड़ को ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस दौरान कार्यक्रम में देवेंद्र गौड़, उमेश रावत, जवाहर गौड़, मदन यादव, अजय निगम, जयहिंद रावत, मुन्ना रावत, राजेश रावत, टूनटून रावत, मनीष सिंह, आजाद हिंद रावत, रवि सिंह, दुर्गा यादव, नितेश वर्नवाल, योगेंद्र प्रसाद, प्रशांत राय, सतेंद्र मद्धेशिया सहित ढेरो की संख्या में लोग मौजूद रहे।