December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

चुनाव से पहले इच्छुक उम्मीदवारों का हो पॉलीग्राफ टेस्ट- राकेश राउल

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
देश में इस समय लोकसभा चुनाव की सरगर्मी और राम राज्य का दौर शुरू है। ऐसे में चुनाव से पहले हर उम्मीदवार को अपना पॉलीग्राफ टेस्ट देकर, हम भ्रष्टाचारी, हत्यारे, बलात्कारी नहीं हैं ऐसा सिद्ध करना चाहिए।ऐसी मांग को लेकर राकेश राउल पिछले चालीस दिनों से मुंबई के आजाद मैदान में भूख हड़ताल पर बैठे हैं। उनका कहना है कि यदि इस प्रकार से प्रत्याशियों की परीक्षा ली जाये तो राजनीति में एक स्वच्छ चरित्र के नेता का उदय होगा और राजनीतिक एवं सामाजिक परिवेश में, एक आदर्श शासक बनकर प्रजा के हित में प्रशासन में सुशासन, कल्याण एवं पारदर्शिता लाने की नई परंपरा बनेगी। बता दें कि मौजूदा लोकसभा में 543 में से 233 (43 फीसदी) और राज्यसभा में 226 में से 71 (31 फीसदी) सांसदों पर हत्या, हत्या के प्रयास, बलात्कार जैसे गंभीर अपराधों के आरोप हैं। एनसीआरबी के 2019 के रिकॉर्ड और रिपोर्ट के मुताबिक, कई नेताओं के खिलाफ अदालतों में 9427 से ज्यादा मामले दर्ज हैं, इनमें से 4029 मामले भ्रष्टाचार से जुड़े हैं। 5000 से ज्यादा मामले पूर्व विधायकों और सांसदों के खिलाफ हैं। आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में ऐसे चरित्रहीन उम्मीदवार न हों, इसलिए हर उम्मीदवार का पॉलीग्राफ टेस्ट लेना उचित रहेगा। उन्होंने ऐसा सवाल उठाया है इससे देश का विकास होगा। इस संबंध में राउल ने शीर्ष पद पर बैठे नेताओं से बातचीत की, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला, यह दावा एड राकेश राउल ने किया है।