Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडीएम-एसपी की देख-रेख में पोलिंग पार्टियां रवाना, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

डीएम-एसपी की देख-रेख में पोलिंग पार्टियां रवाना, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

1437 बूथों पर होगा मतदान

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। 62-संत कबीर नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन प्रक्रिया/मतदान को सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से संपन्न कराये जाने हेतु रिटर्निंग आफिसर/जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा संयुक्तरुप से हीरालाल राम निवास पीजी कॉलेज से पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल का निरीक्षण किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा विधानसभावार पोलिंग पार्टियों की रवानगी का जायजा लिया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि 25 मई 2024 को छठवें चरण में 62- संतकबीरनगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदान होना है, जिसके लिए तीनों विधानसभा क्षेत्रों मे कुल 1437 पोलिंग स्टेशन बनाये गये है। 312-मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र में 493 बूथ, 313-खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र में 508 बूथ एवं 314-धनघटा(अजा) विधानसभा क्षेत्र में कुल 436 बूथ बनाये गये है। निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कुल 11 जोनल मजिस्ट्रेट जिसमें मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र में 04, खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र में 04 एवं धनघटा विधानसभा क्षेत्र हेतु 03 जोनल मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु कुल 105 सेक्टर मजिस्ट्रेट, जिमसें विधानसभा मेंहदावल क्षेत्र में 35, विधानसभा खलीलाबाद क्षेत्र में 34 एवं विधानसभा धनघटा क्षेत्र में 36 सेक्टर मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक के देख-रेख में आज स्ट्रांग रूम हीरालाल पी0जी0 कॉलेज से पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। उन्होंने सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित करते हुए कहा कि आप सब अपने-अपने जोन एवं सेक्टर में भ्रमणशील रहकर निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न करायेगें।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक संत कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह सहित पुलिस प्रशासन सहित अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments