Sunday, January 25, 2026
HomeNewsbeatनीट छात्रा की रेप के बाद मौत पर सियासी घमासान, तेजस्वी का...

नीट छात्रा की रेप के बाद मौत पर सियासी घमासान, तेजस्वी का NDA सरकार पर हमला

पटना (राष्ट्र की परम्परा)। गर्ल्स हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही छात्रा की रेप के बाद मौत की घटना ने बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मामले को लेकर नीतीश सरकार और एनडीए पर तीखा हमला बोला है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि “भ्रष्ट तंत्र और मशीनी यंत्र से बनी डबल इंजन की एनडीए सरकार अत्याचारियों, अपराधियों और बलात्कारियों का विश्वसनीय उपकरण बन चुकी है।”

बिहार में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार का आरोप

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि वोट खरीदी से बनी असंवेदनशील नीतीश सरकार में नाबालिग बच्चियों, छात्राओं, बेटियों और महिलाओं पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं। सत्ता संरक्षण के कारण सरकार के जिम्मेदार लोग इन वीभत्स घटनाओं पर मौन साधे हुए हैं।

उन्होंने मधेपुरा, खगड़िया और पटना की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि मधेपुरा में विधवा महिला से सामूहिक बलात्कार व हत्या, खगड़िया में 4 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म व हत्या और पटना में जहानाबाद की नीट छात्रा के साथ दुष्कर्म व क्रूरतापूर्ण हत्या यह दर्शाती है कि सरकार पूरी तरह निर्मम और अमानवीय हो चुकी है।

ये भी पढ़ें – प्रधानमंत्री मुद्रा योजना: बिना गारंटी 20 लाख तक का लोन, 8वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

प्रदर्शन पर लाठीचार्ज को लेकर पुलिस पर सवाल

तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया कि पीड़ितों के लिए न्याय की मांग करने पर राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज और मुकदमे क्यों दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने पूछा, “क्या पीड़ितों का दुख-दर्द बांटना और उनके अधिकार के लिए लड़ना अपराध है?”

“बिहार की विधि व्यवस्था का जनाजा निकल चुका”

तेजस्वी ने कहा कि बिहार की कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और मुख्यमंत्री की चुप्पी आपराधिक है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार में बैठे लोग सत्ता प्रायोजित अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं।

रोहिणी आचार्य ने भी उठाए सवाल

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि बिहार एक बार फिर शर्मसार हुआ है और सवाल किया कि “कब थमेगा बिहार में बलात्कार का अपराध और कब मिलेगा पीड़ित बेटी को इंसाफ?”

जदयू का पलटवार

तेजस्वी यादव के आरोपों पर जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने पलटवार करते हुए कहा कि नीट छात्रा की मौत दुखद है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के लिए एम्स पटना से सेकेंड ओपिनियन मांगा गया है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव से राजद शासनकाल के शिल्पी गौतम हत्याकांड पर भी सवाल उठाने को कहा।

ये भी पढ़ें – ट्रंप की टैरिफ धमकी से EU-US व्यापार समझौता संकट में

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments