
गढ़िया रंगीन/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
इंडिया गठबंधन समाजवादी पार्टी से शाहजहांपुर लोकसभा प्रत्याशी ज्योत्सना कश्यप के समर्थन में गुर्जर समाज के विधान सभा सरधना विधायक अतुल प्रधान अपनी जाति के लोगों को लुभाने में लग गये हैं ।
समाजवादी पार्टी के निर्देशा अनुसार अतुल प्रधान लगातार अपनी जाति के लोगों से संपर्क करने में लगे हुए है, वहीं गढ़िया रंगीन कस्बे में युवा नेता पुष्पेंद्र गुर्जर चौपाल पर जन संपर्क कर समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की । साथ ही उन्होंने करकौर , बरी , खमरिया , महोटा , खिरिया , सहोरा , आदि गुर्जर समाज के गांवों में संपर्क कर मतदान करने की अपील की ।
जिसमे राजेंद्र गुर्जर , उपदेश गुर्जर, पवन गुर्जर , निर्भान गुर्जर ,सत्यवीर गुर्जर , संजय गुर्जर , सचिन गुर्जर आदि गुर्जर समाज के लोग शामिल रहे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम