Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेश28 मई को 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई...

28 मई को 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियो की खुराक

पल्स पोलियो दिवस के दिन खुले रहेंगे समस्त परिषदीय विद्यालय

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिश्चन्द्र नाथ ने बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में 28 मई दिन रविवार को प्रातः 08 बजे से सायं 04 बजे तक जनपद में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। समस्त परिषदीय विद्यालय पल्स पोलियो दिवस के दिन खुले रहेंगे तथा समस्त शिक्षक / शिक्षा मित्र / अनुदेशक / अनुचर (मेडिकल अवकाश और मैटरनिटी अवकाश को छोड़कर) सम्बन्धित विद्यालय में उपस्थित होकर बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाने में सहयोग करेंगे।
इनकी अनुपस्थिति की सूचना सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम उसी दिन सायं काल तक जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जाना है। समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने विकास खण्ड में भ्रमणशील रहते हुए न्यूनतम पांच विद्यालयों में पल्स पोलियो बूथ का निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध कराएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments