March 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ड्यूटी के दौरान सिपाही की गई जान

भटनी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के घांटी चौकी पर तैनात कांस्टेबल महानंद सिंह पुत्र देवनारायण यादव ग्राम हरिवल्लमपुर थाना जमानिया जिला गाजीपुर की ड्यूटी बिहार बार्डर के समीप पुल के बैरियर पर थी। रात लगभग 3:30 बजे दरोगा अंकित सिंह ड्यूटी चेक करने पुल पर गए थे ।उनके लौटने के कुछ देर बाद ही भिंगारी बाजार खामपार थाना छेत्र की ओर से तेज रफ्तार आ रही स्कार्पियों बीआर 28 पी 2507 को रोकने का पुलिसकर्मियों ने प्रयास किया।पुलिस को देख स्कॉर्पियो सवारों ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी। भागने के प्रयास में उन्होंने पुलिस बैरियर को ही ठोकर मार दिया जिसके झटके से टूटा बैरियर आकर महानंद के सिर पे लगा जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए जिसके पश्चात इनके साथ तैनात अन्य सहकर्मियों ने इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दी और इनको चिकित्सा हेतु ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने कांस्टेबल महानंद सिंह को मृत घोषित कर दिया ।