गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l तिवारीपुर के रहने वाले पीड़ित ने एडीजी को आपबीती सुनाई। उसने बताया कि सिपाही उनके मकान में किराये पर रहता था। वर्ष 2021 में किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोप में उसे पुलिस ने जेल भेज दिया। छूटने के बाद से उन्हें फर्जी मामले में फंसा रहा है। आरोप है कि बदला लेने के लिए चार बार दुष्कर्म का केस दर्ज कराया गया।
एडीजी ने एसपी साउथ को जांच सौंपने के साथ ही निर्देश दिया है कि मामला अगर सही है तो बर्खास्त सिपाही व सहयोगियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजें।
तिवारीपुर तकिया के रहने वाले बृजेश ने बताया कि सुराती देवी नाम की एक अज्ञात महिला ने उनके ऊपर बस्ती और गोरखपुर जिले में चार बार दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। बार-बार फर्जी मुकदमा दर्ज होने की वजह से उनका पूरा परिवार मानसिक रूप से परेशान है।
आरोप है कि हरीश गुप्ता और रविश कुमार मिल कर लोगो को निशाना बनाते है और मुकदमा करा कर लोगो से पैसे एठने का काम करते है
19 अक्टूबर को शाहपुर पुलिस ने छेड़खानी व दुष्कर्म का फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर रुपये वसूलने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था। हास्पिटल संचालक विनय सिन्हा ने व्यापार के नाम पर कई लोगों से रुपये लिए थे। वापस मांगने पर फर्जी मुकदमा दर्ज करवाता था। उसके गिरोह में देवरिया जिले की रहने वाली दो महिलाएं व एक युवती शामिल थीं। 10 दिन पहले पुलिस ने दोनों महिलाओं को भी रंगदारी मांगने व धमकी देने के मुकदमे में गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि