बरहज/ देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) उत्तर प्रदेश में नया IT क़ानून लागू होते ही सोशल मीडिया पर फ़र्जी आईडी से भ्रामक सूचना डाल कर दूसरे की छवि बिगाड़ने और क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने के कुत्सित प्रयास में लगे लोगों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है । बरहज क्षेत्र में भी लगभग एक दर्जन संदिग्ध और फ़र्ज़ी ID चलाने वाले लोगों की निगहबानी पुलिस ने शुरू कर दी है ।फ़ेसबुक पर फ़र्ज़ी आईडी के माध्यम से अश्लील और भ्रामक पोस्ट डाल कर क्षेत्र का सौहाद्र बिगाड़ने में कई संदिग्ध सक्रिय नज़र आ रहे हैं,अभी 4 दिन पूर्व इसी क्रम में रैबिट श्याम नाम से फ़र्ज़ी आईडी बनाकर तमाम तरह के भ्रामक और अश्लील पोस्ट करने वाले एक चर्चित नेता को बरहज पुलिस ने सायबर सेल की मदद जेल की हवा खिलाई है। तबसे फ़र्ज़ी आईडी चलाने वालों के होश फ़ाख्ता है, लेकिन बरहज पुलिस यहीं पर चुप बैठने वाली नहीं है ।बरहज पुलिस ने लगभग 1 दर्जन फ़र्ज़ी आइडी चलाने वालों के पिछले बारह महीने के सोशल मीडिया पर पड़े पोस्ट को खंगालना शुरू कर दिया है और पूरी रिपोर्ट साइबर सेल को भी भेज दिया है । आने वाले कुछ ही दिनों में क्षेत्र के फ़र्ज़ी आइडी चलाने वालों पर पुलिस ने नकेल कसने की पूरी योजना बना ली है, इस क्रम में कुछ और चेहरे भी बेनक़ाब हो तो कोई आश्चर्य की बात नहीं है ।पुलिस के कार्रवाई की भनक लगते ही फ़र्ज़ी आइडी चलाने वालों के और उनके संरक्षकों के भी चेहरे की हवाइयाँ उड़ी हुई हैं ।स्थानीय पुलिस की मानें तो इस दिशा में तेज़ी से साइबर सेल का सहयोग लेकर कार्यवाही की जा रही है । बरहज क्षेत्र में सोशल मीडिया पर फर्जी आई डी चलाकर क्षेत्र का माहौल ख़राब करने वालों को किसी भी स्थिति में पुलिस बख़्शने नहीं जा रही है।
हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के
More Stories
डेंगू प्रबंधन पर विशेष जोर दे डॉक्टर-दिव्या
ई-कंटेंट क्षेत्र से पूरी दुनिया है मुट्ठी में: प्रो. पूनम टण्डन
तक्षशिला ई-लाइब्रेरी उद्घाटन ई-कंटेंट क्षेत्र से पूरी दुनिया है मुट्ठी में: पूनम टण्डन