
150 से अधिक पुलिस के जवान, पीएससी, फायर सर्विस,यातायात पुलिस मेला में देंगे ड्यूटी
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।मोगलहा मे 22 नवम्बर से शुरू हो रहे हरियरा बाबा उर्स व मेला मे सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। कई थानों की पुलिस के अलावा पीएसी बटालियन, फायर बिग्रेड, यातायात पुलिस, स्काउट गाइड सहित मजार की तरफ से तमाम लोग लगाए गए हैं।
हरियरा बाबा का मेला 22से 24 नवम्बर को है। मेला में पड़ोसी देश नेपाल सहित पूर्वांचल के सभी जिलों से भारी संख्या मे जायरीन यहाँ पहुँचते हैं। तीन दिनों तक चलने वाले इस मेला में हजारों की संख्या में बाबा के श्रद्धालुओं का आना लगा रहता है। इतनी भारी भीड़ व मेला की सुरक्षा के लिए फरेन्दा, पुरन्दरपुर, बृजमनगंज, कोल्हुई, कोतवाली, परसा मलिक, नौतनवा, सोनौली थाना सहित कई थानों के 150 से अधिक पुलिस के जवान, पीएससी बटालियन, फायर बिग्रेड, यातायात पुलिस, स्काउट गाइड लगाए गए हैं। इसके अलावा मजार की तरफ से सौ से अधिक लोग सुरक्षा में लगाए गए हैं।
मेला में अस्थाई पुलिस चौकी बनाया गया है। सुरक्षा इन्चार्ज रमेश पुरी को बनाया गया है। मेले का सीओ , थानाध्यक्ष कोल्हुई ने दौरा कर सुरक्षा का जायजा लिया। पुलिस बल मंगलवार से ही सुरक्षा व्यवस्था में लगी है। जगह जगह बैरीकेटिंग किया गया है। इस सम्बंध में चौकी प्रभारी जोगियाबारी रमेश पुरी ने बताया कि मेला की सुरक्षा के लिए जरुरी इंतजाम कर लिया गया है। भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस का पर्याप्त इन्तजाम किया गया है। मेले में चप्पे छपे पर पुलिस निगरानी रखेगी।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम