Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedक्राइमकिडनी निकालकर व्यक्ति को सड़क पर फेकने की सूचना पर परेशान रही...

किडनी निकालकर व्यक्ति को सड़क पर फेकने की सूचना पर परेशान रही पुलिस, बाद में बीटीसी छात्र ने मांगी माफी

गोरखपुर।(राष्ट्र की परम्परा)12 अक्टूबर.. शाहपुर की पुलिस बुधवार को दो घण्टे परेशान रही। दरअसल शहर के खजांची चौराहे पर रहने वाले बीटीसी छात्र ने ट्वीट कर कहा कि एक व्यक्ति की किडनी निकालकर सड़क पर फेंक डियाबग्य है। फिर क्या था पुलिस व प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया।
शाहपुर पुलिस मौके पर पहुची तो वंहा एक घायल युवक मिला। पुलिस युवक को मेडिकल कालेज ले गई तो पता चला कि उसे चोट चगा है। छानबीन करने पर पता चला कि घायल युवक महराजगंज जिले का रहने वाला और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। सूचना मिलने पर पहुंचे स्वजन उसे साथ ले गए
जांच में सामने आया कि यह ट्वीट बुधवार की सुबह नौ बजे चौधरी अमित सिंह नाम की आइडी से किया गया था।
जो युवक घायल पड़ा था उसके हाथ पर गोदना से लिखे मोबाइल नंबर पर पुलिस ने संपर्क किया तो युवक की पहचान महराजगंज जिले के श्यामदेउरवां थानाक्षेत्र स्थित चौपरिया गांव निवासी सुरेंद्र यादव के पुत्र करन उर्फ मुराली के रुप में हुई। घायल
युवक के घरवालों ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। आठ दिन पहले वह घर से निकला था। उपचार के दौरान डाक्टरों ने करन से पूछा तो उसने बताया कि बुधवार की भोर में खजांची चौराहा पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया था। सच्चाई मालूम होने के बाद शाहपुर थाना पुलिस व साइबर सेल की टीम ने ट्वीट कर किडनी निकालने की झूठी सूचना देने वाले चौधरी अंकित सिंह की तलाश शुरू की। छानबीन करने पर पता चला कि वह बीटीसी का छात्र है। पुलिस घर पहुंची तो वह नहीं मिला। तलाश शुरू होने की जानकारी मिली तो तुरंत गोरखपुर पुलिस को ट्वीट कर अंकित ने माफी मांग ली।
एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि खजांची चौराहा पर मिला युवक हादसे में घायल हुआ था। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। शाहपुर थाना पुलिस ने उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। किड़नी निकालकर फेंके जाने की झूठी सूचना देने वाले के घर पुलिस पहुंची तो वह नहीं मिला। सच्चाई मालूम होने पर उसने ट्वीट करके माफी मांगी है।

संवाददाता गोरखपुर…

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments