बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना अध्यक्ष सिकंदरपुर दिनेश पाठक अपने सहयोगियों के साथ घाघरा नदी के किनारे दुहा बिहरा, कठौडॉ, लिलकर,जमुई, भांगड़ा,गोसाईपुर, शेखपुर, आदी गांव के दीयारा में भ्रमण कर अवैध शराब बनाने वाले लोगों के खिलाफ, अभियान चलाकर यह धंधा बंद करने का आदेश दिया गया।
बिहार से सटा होने के कारण यहां के धंधा करने वाले लोग शराब बनाकर के बिहार में बेचने का कार्य करते हैं, उसको ध्यान में रखते हुए लगातार दीयारा क्षेत्र का भ्रमण किया जा रहा है और अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। शराब बनाने वाले लोगों मे दहशत पैदा हो गई है वहीं उनकी महिलाएं प्रशासन के लोगों को धन्यवाद दे रही हैं, क्योंकि उनके पतियों के द्वारा कमाने वाला पैसा सब अवैध रूप से शराब पीने में चला जाता था वह अब बंद हो गया है। थाना अध्यक्ष सिकंदरपुर दिनेश पाठक के द्वारा बताया गया किया है अभियान अनवरत चलता रहेगा।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम