सलेमपुर,देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) शनिवार के देर शाम एक बाइक सवार का वीडियो अचानक वायरल हुआ वायरल वीडियो में एक बाइक सवार बिना हेलमेट पहने वही बाइक में पीछे के तरफ बोरे में समान बांधकर अथवा सामान के ऊपर एक व्यक्ति बैठा जाता दिख रहा था वीडियो देखने में फिल्मी स्टाइल में स्टंटबाजी जैसा प्रतीक हो रहा था इसपर एक पत्रकार ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया x के माध्यम से वायरल किया जिसके बाद पुलिस ने तत्काल इसका संज्ञान लेते हुए वाहन स्वामी के ऊपर 10,500(दस हजार पांच सौ) का चालान काटा जिसमे बेतरबीब ड्राइविंग ,बिना हेलमेट, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन वही नंबर प्लेट हाइ सिक्यॉरिटी ना होने समेत इंश्योरेंस ना होने तक शामिल था गौर करने की बात ये रही कि बिना किसी पुलिस के भय से ये मोटरसाइक सवार मुख्य मार्गो से होकर जा रहे थे हालाकि इस मामले में प्रभारी निरीक्षक टीजे सिंह से बात करने पर बताया गया कि ट्रैफिक नियम के उल्लंघन विरुद्ध मोटरसाइकिल UP35AD2850 जो कि वाहन स्वामी मोहम्मद शब्बीर पुत्र छोटे निवासी उन्नाव का है जिसका दस हजार पांच सौ का चालान काटा गया है।
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज