
बरहज /देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
सोमवार 16 अक्टूबर को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के फतेहपुर में आगमन को लेकर, अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने के लिए दूर दूर से आ रहे समाजवादियों के काफिले को रुद्रपुर फतेहपुर जाने से पुलिस ने रोक दिया। इस दौरान लालगंज पूर्व सांसद दरोगा प्रसाद के नेतृत्व में समाजवादियों ने सरकार व पुलिस के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी करते हुए बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ गए , पुलिस प्रशासन बेबस हो देखती रही।फिरभी प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने रोकने के लिए 200 मीटर दूर हो घेरा बनाकर रोकने की कोशिश की गई किंतु पुलिस को पीछे धकेल कर फतेहपुर के लिए पैदल ही निकल पड़े।इस दौरान पूर्व सांसद लालगंज दरोगा प्रसाद,विधायक गोपालपुर नफीस अहमद,दुर्गा प्रसाद,दरोगा सरोज, अलम वदी व अखिलेश यादव सहित भारी संख्या में सपा नेता व कार्यकर्ताओ व पुलिसकर्मियों के बीच रुद्रपुर जाने को लेकर बहस छिड़ गई, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर पुलिस को पीछे छोड़ पैदल ही फतेहपुर निकल लिए।
More Stories
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम