बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। यातायात से जुड़ी समस्याओं के निदान के क्रम में पयागपुर थानाध्यक्ष करुणाकर पाण्डेय ने ई रिक्शा,टैम्पो चालको के साथ बैठक कर ट्रेफिक नियमों का कड़ाई से पालन करने की बात कही।थानाध्यक्ष करुणाकर पाण्डेय ने बताया कि सभी ई रिक्शा चालकों को सड़कों पर जाम जैसी स्थित उतपन्न न होने के निर्देश दिये गये है।उन्होंने बताया कि सड़क के किनारे बेतरीब ढंग से ई रिक्शा खड़ा करने से आए दिन जाम जैसी स्थित उतपन्न होने लगती है,जिसे सुधार करने के निर्देश दिये गये है।श्री पाण्डेय ने बताया कि सभी चालक यातायात नियमों का पालन करें,ऐसा न करने वालो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।इस अवसर पर क्षेत्र के तमाम ई रिक्शा चालक मौजूद रहे।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती