
अपराध और अपराधियों पर अंकुश अंकुश लगाना प्रथम बारीकता -थाना प्रभारी अनूप सिंह
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। खजनी थाना के नए थाना प्रभारी अनूप कुमार सिंह ने थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। नए थाना प्रभारी ने कहा कि थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाकर शांति व्यवस्था कायम करने का भरपूर प्रयास रहेगा। मौके पर पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने बताया की थाना क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने को प्राथमिकता देंगे। शांति व्यवस्था बनाने रखने के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे, आए हुए फरियादियों के समस्या का समाधान किया जाएगा।