July 4, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बच्चों को मिठाई बाट थानाध्यक्ष मईल ने दी बधाई

मईल (राष्ट्र की परम्परा)। मईल थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने अपने थाना क्षेत्र के गरीब बच्चों को अपनी पुलिस टीम के साथ मिठाईयां बांट कर दीपावली की हार्दिक शुभकामनाओं सहित बधाई दि। थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ नेनुआ, मईल, भागलपुर, बगहीं पनिका आदि गांवों में भ्रमण कर गरीब बच्चों को मिठाई देने के साथी कुशलक्षेम भी पूछा। थानाध्यक्ष ने कहा कि दीपावली का त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में मिलजुल कर शांतिपूर्वक मनाएं। उन्होंने अपील किया है कि किसी प्रकार की परेशानी होने पर पुलिस का सहयोग अवश्य लें। थानाध्यक्ष मईल को आज ही दीपावली के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा ने स्टार लगाकर इंस्पेक्टर पद पर प्रोन्नत होने की बधाईयां दी।

You may have missed