गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)l नगर निगम चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई शहर सर्किल के समस्त थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी के साथ पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में बैठक कर नगर निकाय चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
एसपी सिटी ने पुलिस की तैयारियों की समीक्षा के साथ अब तक हुई कार्रवाई का ब्योरा जाना। सुरक्षा इंतजामों को लेकर तैयार हुई रूप-रेखा पर मंथन किया और कहा कि नगर निगम चुनाव 2023 को शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न कराने के लिए नगर पुलिस प्रतिबद्ध है। अतिसंवेदनशील, संवदेनशील मतदान केंद्रों, को लेकर तैयार रिपोर्ट के संबंध में जानकारी ली। कहा कि किसी भी हाल में अवैध शराब की बिक्री न हो लाइसेंस शस्त्र धारक के शस्त्र को जमा कराया जाए। छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लें। जिला बदर, गुंडा तथा सक्रिय हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन कराएं जिससे नगर निकाय चुनाव के दौरान कोई अपराधिक व्यक्ति किसी प्रकार कोई घटना को घटित ना कर सके सभी थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी अपने-अपने थाना व चौकी क्षेत्रों में मुस्तैदी के साथ अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने में अपना अहम योगदान देंगे किसी के द्वारा किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
More Stories
मुलायम सिंह की जयन्ती पर काली मंदिर मोहाव मे हुआ हवन
डीएम की अध्यक्षता में कृषि, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य विभाग एवं लघु सिचांई की समीक्षा संपन्न
खेत की जुताई करने गए युवक की रोटावेटर में फंसकर मौत, हत्या की आशंका