July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आगामी अयोध्या महोत्सव को लेकर पुलिस एसएसबी संयुक्त टीम सीमा पर किया पैदल गस्त

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । आगामी अयोध्या महोत्सव को लेकर पुलिस अधीक्षक बहराइच वृन्दा शुक्ला के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी की अध्यक्षता में भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी तथा ग्राम सुरक्षा समिति के साथ गोष्टी में एसएसबी व पुलिस बल टीम के साथ भारत-नेपाल सीमा पर पैदल गश्त किया गया,बताते चलें कि अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अयोध्या आगमन को मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी की अध्यक्षता में समतलिया चौकी थाना नवाबगंज के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार पाण्डेय,एसएसबी के पदाधिकारी सहित नेपाल सीमा से सटे ग्रामीण क्षेत्रों के सीमा क्षेत्र में सुरक्षा समितियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी व पुलिस बल के साथ पैदल गस्त किया गया और सीमा सुरक्षा के गतिविधियों पर जानकारी लिया गया।