December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बिहार जा रही भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब को पुलिस ने किया जब्त

महाराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।बीती रात बिहार ले जा रहे 230 शीशी अवैध अंग्रेजी शराब को पुलिस ने बरामद करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी राजेंद्र कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार गिरी, कांस्टेबल धर्मपाल सिंह, कांस्टेबल पंकज कुशवाहा व कांस्टेबल बृजेश कुमार ने रविवार की शाम लगभग 4:45 बजे सिसवा रेलवे स्टेशन के बगल में रेलवे माल गोदाम के पास से बिहार ले जाने के फिराक में बैठे तीन युवकों के पास से 230 शीशी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ धर दबोचा। बताते चलें कि तीनों व्यक्ति बिहार के रहने वाले है।सिसवा पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब के साथ मोहम्मद आजाद पुत्र आलमगीर, निवासी वार्ड नंबर 31 अतरदहा सुस्ता मुजफ्फरपुर बिहार, महबूब रहमान पुत्र मोहम्मद मुजीबुर रहमान निवासी वार्ड नंबर 6 चैनपुर बंगरा वाजिद मुजफ्फरपुर बिहार व राकेश कुमार पुत्र उमेश चौधरी वार्ड नंबर 24 दीवान रोड बसंती गली मुजफ्फरपुर बिहार को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 60 (1) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।