
हत्या करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
निशांदेही पर नाक की कील पीली धातु बरामद
बाराबंकी (राष्ट्र की परम्परा ) टिकैतनगर क्षेत्रान्तर्गत बीते दिनों 20 वर्षीय युवती का शव मिलने के सम्बन्ध में मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 105/2024 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना से सम्बन्धित समस्त पहलुओं की जांच कर संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया, तथा आवश्यक निर्देश दिए गये। थाना टिकैतनगर की पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाले अभियुक्त अमरदीप उर्फ दीपू पुत्र राघवबिन्द निवासी ग्राम बसौगापुर मजरे सरायदुनौली थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी को सरायदुनौली मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त अमरदीप की निशादेही पर एक अदद शर्ट, 01 अदद नाक की कील पीली धातु बरामद किया गया।