
सलेमपुर/देवरिया।(राष्ट्र की परम्परा)l प्यासी भरौली नोनिया टोला निवासी रितेश चौहान बुधवार को अपने पुत्र दीपक चौहान के साथ सलेमपुर बाजार आए थे। बाजार में अचानक उनका बेटा दीपक कहीं खो गया। रितेश द्वारा कई घंटे तक आसपास तलाश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसी दौरान गांव के ही एक युवक को स्टेशन के पास एक बच्चे के भूखे होने की सूचना मिली, जिसने तत्परता दिखाते हुए 112 नंबर पर इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पीआरबी टीम सक्रिय हो गई और सलेमपुर नगर में बच्चे की तलाश शुरू की।
कुछ ही देर बाद सलेमपुर रेलवे स्टेशन के पास एक बच्चे के होने की खबर मिली। मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल अजय सिंह यादव, हेड कांस्टेबल रामभुवन, कांस्टेबल आलोक सिंह यादव और होमगार्ड धर्मदेव यादव ने बच्चे से पूछताछ की और पहचान की पुष्टि होने के बाद उसे सुरक्षित उसके घर ले गए।
बच्चे को सकुशल पाकर माता-पिता भावुक हो उठे और पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पीआरबी टीम की तत्परता और संवेदनशीलता ने एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया। परिजनों ने पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
More Stories
डोल मेला के दृष्टिगत डीएम ने लगाई अधिकारियों की ड्यूटी
दीक्षोत्सव 2025 का शुभारंभ, सांस्कृतिक रंगों से सजा डीडीयू परिसर
आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित शिकायतों के निस्तारण को लेकर समीक्षा बैठक