देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। बुधवार को रेलवे कर्मचारियों ने नूनखार रेलवे स्टेशन पर घूम रही एक छोटी बच्ची के पाए जाने की सूचना खुखुंदू थाने को दी। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची खुखुंदू पुलिस ने बच्ची को अपनी सुरक्षा में लेकर उससे नाम और पता पूछने का प्रयास किया, किंतु बच्ची घबराई हुई थी कुछ बता नहीं पा रही थी। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि बच्ची ग्राम पिपरा शुक्ल निवासी प्रमोद तिवारी की पुत्री है। पुलिस ने तत्काल प्रमोद तिवारी से संपर्क कर बच्ची की तस्वीर भेजी, जिस पर उन्होंने बच्ची को पहचान लिया और बताया कि यह उनकी बेटी है, जो खेलते-खेलते घर से निकलकर कहीं चली गई थी। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। खुखुंदू पुलिस ने प्रमोद तिवारी और उनके परिजनों को थाना बुलाकर बच्ची को सकुशल उनको सुपुर्द कर दिया। बच्ची को सही-सलामत पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस के इस कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।
More Stories
आगामी गणेश पूजन महोत्सव के उपलक्ष्य में सोमनाथ मंदिर बैठक सम्पन्न
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश