July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पीड़ित का खोया हुआ पैसा व सामान पुलिस ने किया वापस

सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर चौकी इंचार्ज को करेगे सम्मानित

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)।
एडीजी जोन अखिल कुमार द्वारा प्रेरित कर गली, चौराहे, मोहल्ले, गांव, घर-घर में सीसी कैमरा लगवाना हो रहा हैं कारगर साबित। बिहार, सिवान से आया हुआ एक व्यक्ति जो कैंट थाना क्षेत्र के ऑटो में बैठकर राजघाट थाना क्षेत्र के घंटाघर बसंतपुर में उतर गया, ऑटो में जिनका बैग में रखा,जिसमे 145000 जरूरी कागजात के साथ बैग आटो में छूट गया था, जिसे सीसी कैमरे की मदद से राजघाट थाना क्षेत्र के बसंतपुर चौकी प्रभारी ने तत्परता के साथ सीसी कैमरे की मदद से टेंपो चालक से 145000 नगद जरूरी कागजात कपड़े इत्यादि बरामद कर, पीड़ित अरविंद गुप्ता पुत्र भरत प्रसाद गुप्ता निवासी सिवान, बिहार को सुपुर्द किया। इस सराहनीय कार्य के लिए एडीजी जोन अखिल कुमार ने चौकी प्रभारी बसंतपुर डॉ आशीष तिवारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने का निर्णय लिया। पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई ने बताया कि, सिवान बिहार से अरविंद गुप्ता पुत्र भरत प्रसाद गुप्ता अपने बेटे के इलाज करने के लिए गोरखपुर आए थे, जो गोलघर थाना कैंट से ऑटो में बैठकर घंटाघर राजघाट थाना क्षेत्र के बसंतपुर में उतर गए। अरविंद के बैग में रखा 145000 रुपया कागजात कपड़े ऑटो में ही छूट गया, जब कुछ देर बाद जानकारी हुआ तो रोते बिलखते हुए बसंतपुर चौकी पर पहुंचे पीड़ित अरविंद गुप्ता को सांत्वना देती हुए चौकी प्रभारी बसंतपुर ने हमराही फोर्स की मदद से त्वरित कार्रवाई करते हुए, त्रिनेत्र आई टी एम एस के मदद से संबंधित ऑटो की जानकारी प्राप्त करते डेढ़ घंटे के अंदर खोया हुआ बैग 145000 नगद व अन्य सामान सहित बरामद करते हुए पीड़ित व्यक्ति को सकुशल लौटा दिया। पीड़ित व्यक्ति अरविंद गुप्ता ने गोरखपुर पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कोटि-कोटि धन्यवाद दिया,उन्होंने कहा कि पुलिस ने जो आज हमारी मदद की है उसे आजीवन नहीं भूलेंगे, अगर यह पैसा हमें नहीं मिलता तो अपने बच्चे का हम इलाज नहीं करा पाते। आज पैसा पुलिस द्वारा खोज कर हमें दे दिया गया जिससे हम अपने बच्चे का इलाज करा पाएंगे गोरखपुर पुलिस को कितना धन्यवाद दिया जाए वह कम है। प्रेस वार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी कैंट योगेंद्र सिंह व क्षेत्राधिकारी कोतवाली रत्नेश्वर सिंह रहे मौजूद।