December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पुलिस ने लौटाया वकील का खोया लैपटाप

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा RKP NEWS) कैंट थाने की पुलिस ने एक वकील का खोया लैपटाप ३ दिन बाद तलाश कर लौटा दिया। लैपटाप पाने के बाद आवेदक असीम अंसारी ने यूनिवर्सिटी चौकी इंचार्ज अमित चौधरी व कैंट पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया।
दरअसल कु शीनगर के कसया थाने के वार्ड नंबर चार अंबेडकर नगर भरौली निवासी असीम अंसारी पेशे से एडवोकेट हैं। वह ३१ अगस्त २०२२ को किसी काम से बस द्वारा गोरखपुर आ रहे थे। जल्दबाजी में वे अपना लैपटॉप बस में ही भूल गए थे। इस संबंध में उन्होंने कैंट पुिलस को आप्लीकेशन दिया था। तभी से लैपटाप की तलाश में यूनिवर्सिटी चौकी इंचार्ज अमित चौधरी लगे हुए थे। उन्होंने इस संबंध में बसों के मालिकों, कंडक्टर, ड्राइवरों आदि लोगो से बातचीत की और खोए हुए लैपटॉप के बारे में जानकारी कर लैपटाप प्राप्त किया। बाद में बस के कंडक्टर से शनिवार को लैपटाप लेकर आवेदक के हवाले कर दिया।