बलिया (राष्ट्र की परम्परा)l बैरिया थाना पुलिस ने अपहृत नाबालिग लड़की को बरामद करने के साथ ही अपहर्ता को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अपहर्ता को अपहरण व दुष्कर्म के आरोप में चालान न्यायालय किया, जहां से उसे भेज जेल भेज दिया गया। वहीं चिकित्सीय परीक्षण तथा न्यायालय में मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान के लिए नाबालिक लड़की को उसके परिजनों व महिला पुलिसकर्मियों की अभिरक्षा में जिला मुख्यालय भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि बैरिया थाना क्षेत्र के श्रीपालपुर गांव निवासी पिन्टू राम पुत्र पलटू राम 29 फरवरी को थाना क्षेत्र के एक गांव से बहला फुसलाकर नाबालिग लड़की को भगा ले गया था। आरोप है कि अपहर्ता ने शादी का झांसा देकर अपहृता को दिल्ली ले गया, जहां
कई दिनों तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। पिछले सप्ताह बलिया आकर एक मंदिर में नाबालिग से शादी रचा ली। फिर हल्दी में किसी रिश्तेदार के यहां नाबालिग को रखे हुए था।
मंगलवार को वह दया छपरा किसी काम के लिए आया था, तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। यही नहीं, उसकी निशानदेही पर अपहृता को भी बरामद कर लिया गया। इस कार्य में चौकी इंचार्ज बैरिया अरुण कुमार सिंह व जय प्रकाश नगर के चौकी इंचार्ज गुरु प्रसाद सिंह मय हमराह कां. दिवाकर गिरी व महिला कां. रश्मि देवी ने उल्लेखनीय भूमिका निभाते हुए युवक को गिरफ्तार करने के बाद नाबालिग को बरामद किया है। गुरु प्रसाद सिंह ने बताया कि युवक के खिलाफ नाबालिक के पिता के तहरीर पर विगत अप्रैल माह मे अपराध संख्या 239/23 धारा 363, 366, 376 (3), 5जे (II)/6 पाक्सो एक्ट पाक्सो एक्ट दर्ज था।
More Stories
02 लाख 50 हजार रुपया नगद बरामद
युवा कल्याण द्वारा ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता 27 दिसंबर को चौगड़वा में होगा आयोजन।
हाईवे पर हादसों की बाढ़,मित्र पुलिस घर में खड़े वाहनों का चालान करने में मदमस्त