Saturday, November 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपुलिस ने गूँगे को बरामद कर परिजनों को सौंपा

पुलिस ने गूँगे को बरामद कर परिजनों को सौंपा

राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)24 सितम्बर..

।शुक्रवार को आज थानाध्यक्ष तुर्कपट्टी आशुतोष सिंह उपनिरीक्षक गिरधारी यादव व का0 रोशन चौधरी के साथ अपने क्षेत्र ग्रामसभा रुदवलिया की तरफ गश्त पर निकले थे इसी दौरान ग्रामसभा छहूँ नहर पुल के पास एक 30 वर्षीय युवक बदहवास अवस्था में इधर उधर घूमता हुआ दिखा।थानाध्यक्ष उसकी गतिविधि देखकर उसके पास जाकर उसका नाम पता पूछा तो ज्ञात हुआ कि वह गूँगा है।पूछने पर लोगों ने बताया कि उक्त युवक इसी थाना क्षेत्र के ग्रामसभा महुअवां बुजुर्ग निवासी बंगाली गोंड़ का लड़का शिवजी जो बीते 32 वर्ष से गूँगा है।विदित हो कि एक पखवारा पूर्व परिजनों ने युवक के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह ने परिजनों से सम्पर्क कर शिवजी को उन्हें सकुशल सौंप दिया।

संवादाता कुशीनगर…

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments