July 4, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नहर में डूबे व्यक्ति का शव बरामद पुलिस ने कि शिनाख्त

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। खैरीघाट थाना क्षेत्र के इमामगंज स्थित सरयू नहर में गुरुवार दोपहर एक अज्ञात व्यक्ति के डूबने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना पर खैरीघाट पुलिस मौके पर पहुंची और नहर का पानी बंद कराकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली। शुक्रवार दोपहर में मुनीमपुर कला गांव के पास नहर में एक शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान मिश्रीलाल उर्म लगभग 43 वर्ष पुत्र स्व. संतराम, निवासी बरदहा बाजार, थाना खैरीघाट के रूप में हुई। परिजनों को सूचना दिए जाने पर वे मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया है और विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है।

You may have missed