
तस्कर भागने में रहे सफल, पुलिस ने 18 बंडल लावारिस कपड़ा किया बरामद
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।परसा मलिक पुलिस को मुखबिर से सूचना पर मिला कि कुछ लोग एक पिकअप पर भारी मात्रा में कपड़ा लादकर नेपाल ले जाने के फिराक में हैं यदि शीघ्रता की जाय तो उसे पकड़ा जा सकता है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक अनिल सिंह,हेड कांस्टेबल धन्नू यादव व कांस्टेबल दीपक प्रसाद ने क्षेत्र के ग्राम पंचायत बभनी तिराहे से पिकअप संख्या यूपी 56 एटी 0941 पर लदा तस्करी की विभिन्न प्रकार का 18 बंडल लावारिस कपड़ा बरामद किया। पुलिस टीम को देख तस्कर व चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस कर्मियों ने बरामद पिकअप व कपड़े को कब्जे में लेकर थाने लाये और आवश्यक कार्यवाही के बाद कस्टम कार्यालय नौतनवां रवाना कर दिया।
इस सन्दर्भ में थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार ने बताया कि पिकअप पर लदा तस्करी की 18 बंडल लावारिस कपड़ा बरामद किया गया है,जिसे अग्रिम कार्रवाई हेतु कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है।
More Stories
ज़िला अस्पताल में फर्जी डॉक्टर का खुलासा, इलाजFake doctor exposed in district hospital, woman dies due to lack of treatment के अभाव में महिला की मौत
हिंदुत्व की आस्था पर मंत्री द्वारा चोट, मंदिर भूमि कब्जे के आरोप से गरमाया माहौल
आईटीआई प्रवेश 2025 : अचयनित सूची जारी, 22 अगस्त तक करें आवेदन पत्र जमा