Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशतस्करी की यूरिया खाद लदी पिक-अप पुलिस ने किया बरामद

तस्करी की यूरिया खाद लदी पिक-अप पुलिस ने किया बरामद

सीमावर्ती गांव पड़ौली से पिक-अप पर लदी 40 बोरी यूरिया खाद पुलिस ने किया बरामद

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। परसा मलिक पुलिस को शुक्रवार की सुबह 6 बजे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव पड़ौली में एक पिक-अप संख्या यूपी 56-AT 4294 जिस पर काफी मात्रा में भारतीय यूरिया खाद लदी है जिसे तस्कर नेपाल भेजने की फिराक मे लगे है। समय रहते अगर घेराबंदी किया जाए तो तस्करी की खाद बरामद किया जा सकता है। मुखबिर की सूचना को संज्ञान में लेते हुए थानाध्यक्ष उमेश कुमार, उपनिरीक्षक प्रशांत कुमार दुबे, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र यादव ,सुनील कुमार वीरेन्द्र मौर्य व कांस्टेबल अनिल यादव ने मौके पर पहुंचकर पिक-अप पर लदी 40 बोरी भारतीय यूरिया खाद बरामद करते हुए उसे कब्जे में लेकर थाना स्थानीय पर लाकर मुकदमा अपराध संख्या नील 25 की धारा 113 कस्टम अधिनियम में पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु खाद लदी पिक-अप को कस्टम कार्यालय नौतनवां भेज दिया।
इस सन्दर्भ में थानाध्यक्ष परसा मलिक उमेश कुमार का कहना है कि मुखबिर की सूचना पर खाद लदी पिक-अप को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही के बाद उसे कस्टम कार्यालय भेज दिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments