
पुलिस की छापामारी से मचा हड़कंप
महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा)। जिले के कोल्हुई क्षेत्र में पटाखेसे हुई धमाके के बाद जिले की पुलिस अलर्ट हो गई है। शुक्रवार की देर रात घुघुली पुलिस ने घुघुली में कई दुकानों पर छापेमारी की। जहां से आधा पिकअप पटाखे को बरामद किया है। इस दौरान एक व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। छापेमारी की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।बताया जाता है कि मुखबिर की सूचना के बाद देर रात पुलिस ने छापेमारी की घुघली कस्बे में सबसे पहले पुलिस ने डीएवी इंटर कॉलेज चौक पर एक जनरल स्टोर की दुकान में छापेमारी की। उसके बाद सुभाष चौक पर एक जनरल स्टोर दुकान में छापेमारी की। फिर ढाले के पास दो दुकानों में पुलिस ने छापेमारी कर आधा पिकअप अवैध पटाखे को बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाने ले गई। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। इस सम्बन्ध में घुघली थाना प्रभारी नीरज राय ने बताया कि घुघली में अवैध पटाखों की भंडारण बिना लाइसेंस के कई दुकानों पर किया गया था जहां पर छापेमारी कर लाखों रुपए का पटाखा बरामद किया गया है। वहीं एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी जो भी व्यक्ति बिना लाइसेंस के पटाखों का अवैध भंडारण करेगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी जिससे पटाखे विस्फोट जैसे अनहोनी से और मानवीय क्षति से बचा जा सके।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस