Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपुलिस लाइन सभागार में पुलिस पेंशनर्स गोष्ठी का आयोजन

पुलिस लाइन सभागार में पुलिस पेंशनर्स गोष्ठी का आयोजन

एसपी समेत पुलिस के सभी अधिकारी मौजूद रहे

शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)। गोष्ठी का शुभारम्भ पेंशनर्स के अनुभवों व समस्याओं के संक्षिप्त विवरण के साथ हुआ ।पुलिस पेंशनर्स की कार्यकारिणी के पूर्व सचिव संतोष कुमार त्रिपाठी (सेवानिवृत्त रेडियो उपनिरीक्षक) के हुए दुखद निधन पर उनकी आत्मा की शांति हेतु उपस्थित सभी अधिकारियों एवं पेंशनर्स द्वारा दो मिनट का मौन रखा गया।
सचिव पद रिक्त होने के कारण कार्यकारिणी की सर्वसम्मति से महेशचन्द्र वर्मा (सेवानिवृत्त रेडियो उपनिरीक्षक) को सचिव के पद पर मनोनीत किया गया, सुनील कुमार दीक्षित (सेवानिवृत्त लेखा निरीक्षक) को उपसचिव द्वितीय मनोनीत किया गया।शेष कार्यकारिणी के सदस्य पूर्वत रहे ।
गोष्ठी में उपस्थित पेंशनर्स द्वारा विभिन्न समस्याओं के संबंध में अपने विचार रखे गए। मुख्य रूप से चिकित्सीय व्यय प्रतिपूर्ति प्रकरणों के मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में लंबे समय तक लंबित रहने की समस्या पर चर्चा हुई। इस पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा आश्वस्त किया गया कि, वह व्यक्तिगत रूप से मुख्य चिकित्साधिकारी से वार्ता कर इन प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण एवं समाधान हेतु प्रभावी कार्यवाही कराएँगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments