Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसड़क सुरक्षा माह पर पुलिस अधिकारियों ने दिलाई चालकों को शपथ

सड़क सुरक्षा माह पर पुलिस अधिकारियों ने दिलाई चालकों को शपथ

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार को शहर के डिगहा टैक्सी स्टैंड माल गोदाम रोड पर शपथ समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों ने टैक्सी चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों के पालन का संकल्प दिलाया। शहर के मालगोदाम रोड डिगिहा टैक्सी स्टैंड परिसर में शनिवार को संकल्प सभा का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि सीओ सिटी राजीव सिसौदिया और एआरटीओ प्रवर्तन ओपी सिंह रहे। अध्यक्षता पीटीओ ट्रैफिक महेश कुमार वर्मा और इंस्पेक्टर जेपी सिंह तथा अतुल कुमार वर्मा ने की। ट्रैफिक उपनिरीक्षक शशिकांत ने सड़क सुरक्षा के टिप्स सुझाए। मौके पर मौजूद लगभग 50 ड्राइवरों को शपथ दिलवायी गयी। सभी चालकों ने ट्रैफिक नियम का पालन करने, ओवरलोड से बचने के साथ यातायात नियमों का पालन कर शराब पीकर वाहन न चलाने का संकल्प लिया। इस मौके पर चालकों से संवाद करते हुए अधिकारियों ने उनकी समस्याएं भी जानी। बलरामपुर निवासी वाहन मालिक विशाल व अन्य चालकों ने कहा की स्टैंड के बाहर जो गाड़ियां सवारी भरती हैं उससे स्टैंड के अंदर सवारी नहीं आती है, उनको जब स्टैंड की तरफ से समझाने का प्रयास किया जाता है तो लोग अभद्रता पर उतर आते हैं, इस पर सीओ सिटी ने ऐसे ड्राइवर और गाड़ी मालिकों को चिन्हित कर कार्यवाही का आश्वासन दिया। स्टैंड संचालक हरीश रस्तोगी ने होमगार्ड या सिपाही की ड्यूटी माल गोदाम रोड पर लगाने का सुझाव दिया जिससे बाहरी वाहन सड़क पर अतिक्रमण न कर सके। इस पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने कहा जल्द ही एक होमगार्ड की ड्यूटी लगाई जाएगी। ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बताया कि 5 टीएसआई और पर्याप्त स्टाफ इस समय है, शहर की यातायात व्यवस्था जल्द ही एक नए कलेवर में दिखाई पड़ेगी। इस अवसर पर ट्रैफिक कांस्टेबल विकास कुमार, ट्रैफिक चालक रवि आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments