February 23, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बच्चा चोरी की अफवाह पर पुलिस ने किया लोगों को जागरूक

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)नवाबगंज बच्चा चोरी की अफवाह सम्बंध में प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर थाना प्रभारी निरीक्षक रामसमुझ प्रभाकर ने लोगों को जागरूक किया। दो दिन पूर्व मिर्जा फांटा निम्निहारा और पंडित पुरवा गांव में बच्चा चोरी की काफी अफवाह रही अफवाह के चलते लोगों ने रात जागकर गुजारी इन अफवाहों को देखते हुए पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक रामसमुझ प्रभाकर ने मिर्जापुर तिलक के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों व अभिभावकों को जागरूक करते हुए कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं है बच्चा चोरी की अफवाह है और जो अफवाह फैलाएगा ।उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी अगर कोई ऐसा संदिग्ध व्यक्ति मिलता है ।तो उसे मारे पीटे ना पुलिस को सूचना दें और पुलिस के हवाले करें अगर कोई मारता पीटता है। कानून अपने हाथ में लेता तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक भ्रामक प्रचार है और अफवाह है और अफवाहों पर ध्यान न देकर अपने बच्चों को भय मुक्त होकर स्कूल में पढ़ाई के लिए भेजें।