Thursday, November 20, 2025
HomeNewsbeatमोटरसाईकिल की डिक्की से डेढ़ लाख की चोरी का पुलिस ने किया...

मोटरसाईकिल की डिक्की से डेढ़ लाख की चोरी का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

मुख्य आरोपी गिरफ्तार, नकदी व बाइक बरामद — दो साथी अब भी फरार

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा )। घुघली कस्बे में मोटरसाईकिल की डिक्की से डेढ़ लाख रुपये चोरी के मामले में महराजगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। महज छः दिन में पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर चोरी की रकम में से ₹16,700 और घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली गई है।
घटना 11 नवंबर की है, जब घुघली कस्बे में एक व्यक्ति की बाइक की डिक्की से ₹1.50 लाख नकद गायब हो गए। पीड़ित की तहरीर के बाद थाना घुघली में मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देशन में टीम ने तकनीकी और मानवीय खुफिया सूचनाओं पर काम शुरू किया।
सोमवार को सुबह मुखबिर से मिली सूचना पर घुघली पुलिस ने ग्राम खजुरिया,मछली गांव रोड से मुख्य आरोपी जिलाजीत पुत्र रामचन्द्र, उम्र 38 वर्ष, निवासी सोहना टोला पुरैना,थाना वजीरगंज, गोंडा को पकड़ लिया।
उसके कब्जे से ₹16,700 नकद, हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक UP-43 Y 4279
बरामद हुई। जिलाजीत के खिलाफ रायबरेली, अयोध्या, श्रावस्ती और महराजगंज जिलों में चोरी और एनडीपीएस एक्ट के 5 मुकदमे पहले से दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक वह पेशेवर अपराधी है और कई जिलों में सक्रिय रहा है‌। इस मामले में दो अन्य आरोपी रामबचन पुत्र भगवती, निवासी बल्दू पुरवा तथा राजेन्द्र पुत्र महंगू,निवासी मुण्डा डीह, थाना धानेपुर, गोंडा अब भी फरार हैं।
पुलिस ने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी और बाकी रकम की बरामदगी के लिए लगातार दबिशें दी जा रही हैं। पुलिस अधीक्षक पुलिस सोमेंद्र मीना ने घुघली पुलिस टीम की इस त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की। उन्होंने आम जनता से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत 112 या स्थानीय थाने पर दें।
थानाध्यक्ष घुघली गौरव सिंह का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। शांति एवं सुरक्षा के लिए हर स्तर पर सख्ती बरती जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments