Tuesday, October 28, 2025
HomeUncategorizedमहाकुंभ के मद्देनजर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

महाकुंभ के मद्देनजर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। प्रयागराज में होने वाले आगामी महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियों के मद्देनजर भारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों के ठूठीबारी कोतवाली पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में मय फोर्स सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। महाकुंभ के पर्व को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के लिए निरन्तर भ्रमणशील रहकर संदिग्ध व्यक्तियो, वस्तुओ की सघन चेकिंग, वाहन चेकिंग किया गया। बॉर्डर से आने- जाने वाले पर्यटकों सहित अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी निगरानी, सुरक्षा एजेंसियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने साथ ही खुले बॉर्डर पर संदिग्धों के साथ सख्ती के भी कड़े निर्देश मिले है। भारत नेपाल सीमा के मुख्य प्रवेश द्वार और लक्ष्मीपुर खुर्द बॉर्डर के रास्ते आने वाले समस्त वाहनों की चेकिंग की जा रही है ताकि होने वाले प्रयागराज महाकुंभ मेले में किसी प्रकार की घटना न हो नहीं पाए।
इस दौरान कोतवाली पुलिस योगेंद्र कुमार, चौकी प्रभारी महेंद्र यादव, एसएसआई प्रणव कुमार ओझा, एसआई दिव्य प्रकाश मौर्य, अनुराग पांडेय, का0 अनूप कुमार, बलवंत, प्रमोद यादव, नंदलाल यादव, कवि कुमार मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments