भागलपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जिले के सबौर थाना क्षेत्र में अवैध शराब और मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने एक ही दिन में दो बड़ी और अहम कार्रवाईयों को अंजाम देकर नशे के नेटवर्क को जोरदार झटका दिया है। इन कार्रवाईयों में पुलिस ने कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 40 लीटर विदेशी शराब, 6 ग्राम ब्राउन शुगर, एक मोटरसाइकिल और एक ऑटो जब्त किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पुलिस को पहली सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली, जब अवैध मादक पदार्थों के कारोबार से जुड़े संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान बड़ी हाट निवासी अशोक साव के पुत्र गौरव कुमार, कृष्ण कुमार पासवान के पुत्र कुणाल कुमार, शीतल स्थान निवासी स्वर्गीय आनंदी सिंह के पुत्र कृष्ण कुमार सिंह और बांका जिले के ललसैय निवासी शंकर रजक के पुत्र अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी के दौरान 6 ग्राम ब्राउन शुगर और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई, जिससे क्षेत्र में सक्रिय ड्रग्स सप्लाई चेन की पुष्टि होती है।
दूसरी कार्रवाई में पुलिस को सूचना मिली कि ऑटो के माध्यम से अवैध शराब की खेप भागलपुर की ओर भेजी जा रही है। इसके बाद सबौर थाना पुलिस ने एनएच-80 के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान एक संदिग्ध ऑटो को रोका गया। पुलिस को देखकर ऑटो सवार भागने लगे, लेकिन त्वरित घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया गया। ऑटो की तलाशी लेने पर उसमें छिपाकर रखी गई 40 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई।
ये भी पढ़ें – 26 दिसंबर 2025 से लागू होगा रेलवे का नया किराया सिस्टम, लंबी दूरी के यात्रियों पर हल्का असर
पकड़े गए आरोपियों की पहचान पक्की सराय निवासी रोहित कुमार और सेवक कुमार के रूप में की गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि शराब और ब्राउन शुगर कहां से लाई गई थी और किन इलाकों में इसकी आपूर्ति होनी थी।
पुलिस को आशंका है कि न्यू ईयर को लेकर नशे की खेप खपाने की तैयारी की जा रही थी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब और नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें – बांग्लादेश में हिंसा का तांडव: छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद आगजनी, एक बच्ची की दर्दनाक मौत
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। बलिया जिले में एपीएएआर (APAAR – Automated Permanent Academic Account Registry)…
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। भारतीय रेलवे ने यात्रियों से जुड़े एक महत्वपूर्ण फैसले…
लक्ष्मीपुर में नेता के घर में आग, देशभर में तोड़फोड़; सरकार को 24 घंटे का…
संगीतमय श्रीराम कथा के पंचम दिवस पर उमड़ा श्रद्धा-भक्ति का सैलाब भागलपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।…
आयुष यादव हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, पांच घायल बदमाश गिरफ्तार बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। बलिया…
सुनीता कुमारी | बिहार रामायण में वनवास का नाम आते ही राम, सीता और लक्ष्मण…