
पुलिस रात्रि गस्त से कर रही परहेज
मऊ ( राष्ट्र की परम्परा )जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र के पहदेवाजीत ग्राम पंचायत के खरका निवासी इंद्रासन राम के घर बीती रात में शौचालय के छत से उपर चढ़कर चोरों ने आंगन में लगे छड़ को काट कर घर के अंदर घुस गये। चोरों ने कमरे में रखे आलमारी से पांच लाख रुपए नकद और लगभग पंद्रह लाख रुपए का जेवरात लेकर फरार हो गए । इस चोरी से भी चोरो का मन नही भरा तो उसी ग्राम सभा के मुन्नी लाल प्रजापति के घर में भी चोरों ने आंगन के रास्ते घर में घुस कर लगभग पांच लाख रुपए के गहने लेकर फरार हो गए। इंद्रासन राम ने बताया कि मैं और पत्नी हाल में सोए हुए थे, और बहु और नतिनी घर में सोए हुए थे। भोर में जब बहु जगी तो देखी की एक आलमारी खुली हुई है, और उसमें का सामान बिखरा पड़ा है, तो और कमरे भी खुले हुए थे। तब उसने शोर मचाया। हम लोग भी अंदर गए, तो तीन कमरों का दरवाजा खुला हुआ था, और उसमें रखे आलमारी और बक्से खुले हुए थे। सारा सामान बिखरा पड़ा था ,और पिछे की खिड़की खुली हुई थी , अहाते में सारा समान बिखरा पड़ा था । मेरा पांच लाख रुपए नकद और लगभग पंद्रह लाख रुपए का गहना चोर लेकर चले गए।चोरी की सूचना पर पुलिस भी पहुंची और विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम भी मौके पर पहुंची, और स्थिति का जायजा लिया ।दोनों ही पीड़ितों ने अपने लिखित तहरीर थाने पर दे दी है ।चोरी की घटना से लोगों में भय व्याप्त है ।