
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)
प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद की हत्या एवं अशरफ के पुलिस से मुठभेड़ के बाद मऊ जिले में भी पुलिस हाई अलर्ट पर है । प्रयागराज में हुई वारदात के बाद मुख्तार अंसारी के गढ़ में भी पुलिस की भारी चौकसी बढ़ा दी गई है । साथ ही साथ पुलिस ने सी ओ सिटी धनंजय मिश्रा के साथ मिलकर कई थाने की फोर्स ने पीएसी के जवानों के साथ मिलकर शहर में फ्लैग मार्च निकाला । इस दौरान पुलिस ने संवेदनशील इलाकों पर भी नजर बनाए रखी है ।
वहीं सी ओ सिटी धनंजय मिश्रा ने बताया कि प्रयागराज की घटना के बाद पूरे प्रदेश के अलर्ट जारी किया गया है । कल की घटना की संवेदनशीलता देखते हुये सोमवार को मऊ जिले में चौकसी रखी जा रही है । जनपद में धारा 144 लगाया गया है, सभी चौराहों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है,वहीं पांच थाने की फोर्स व एक कंपनी पीएसी के साथ नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया । इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में भी पुलिस ने अपनी नजर बनाए हुए है,साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट और मैसेज भेजने वालों पर नजर रखी जा रही है । किसी भी हाल में जिले की शांति व्यवस्था को भंग होने नहीं दिया जाएगा ।
