October 14, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिले में साइबर क्राइम पर रोकथाम के लिये पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)जिले में साइबर क्राइम पर रोकथाम के लिये पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। इसके लिये पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने जनपद वासियों से अपील है कि वे खुद को तथा अपने परिवार को अपने जनपद बलिया को अपराध मुक्त रखने में पुलिस की मदद करने का प्रण लें। उन्होंने जनपदवासियों से अपील किया है कि वे प्रण लें कि कभी किसी को अपने एटीएम का पासवर्ड नहीं बताऊंगा। फोन पर तो कभी नहीं।

लेनदेन संबंधी कोई भी वार्ता किसी सार्वजनिक स्थान या वाहन में बैठकर नहीं करूंगा, फोन पर भी नहीं। बैंक के अन्दर किसी अनजान व्यक्ति का सहारा नहीं लूंगा, न ही किसी अनजान व्यक्ति पर विश्वास करूंगा। कभी भी किसी एटीएम बूथ में किसी दूसरे को अपना कार्ड चेक करने के लिए नहीं दूंगा। बस, ट्रेन में किसी का दिया कुछ भी नहीं खाऊंगा, पियूंगा, चाहे वह व्यक्ति उसे खुद भी क्यों न खा पी रहा हो। अपने दरवाजों पर इंटरनल लॉक लगवा लूंगा, ताकि बाहर से ताले लटके न दिखें। अपने घर, दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवा लूंगा।

अगर मेरे मोहल्ले में कोई संदिग्ध व्यक्ति, जैसे कोई फेरीवाला, कबाड़ी या घुमंतू दिखेगा तो मैं इसकी सूचना सम्बन्धित चौकी अथवा थानें को दूंगा। बस अड्डा या टैक्सी-टेंपो स्टैंड से ही अधिकृत गाड़ी में ही सफर के लिए बैठूंगा, किसी अनजान से लिफ्ट नहीं लूंगा। अजनबी व्यक्ति, फेरी लगाने वाले, गैस चूल्हा सफाई, फल-सब्जी वाले आदि किसी को भी घर के अंदर नहीं घुसने दुंगा। गोवंशों के अवैध परिवहन की सूचना तथा अवैध बूचड़खानों की सूचना संबन्धित थाना या चौकी को दूंगा। मनबढ़ लड़कों के द्वारा गोल बनाकर या गैंग बनाकर बदमाशी करने की सूचना संबन्धित थाना या चौकी को दूंगा।