Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपुलिस को मिली बड़ी कामयाबी दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी दो तस्कर गिरफ्तार

1.10 करोड़ के मादक पदार्थ बरामद

बाराबंकी(राष्ट्र की परम्परा)l पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा अपराध पर प्रभावी नियंत्रण व मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आशुतोष मिश्र के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी नगर डॉ. बीनू सिंह के पर्यवेक्षण में थाना देवा पुलिस टीम को महत्वपूर्ण सफलता मिली।
पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर मादक पदार्थ के तस्कर जावेद उर्फ मोनू पुत्र स्व0 हासिम अली निवासी डालीगंज डोर वाली गली मुंशीगंज तकिया थाना हसनगंज जनपद लखनऊ व अली हसन पुत्र पीर गुलमा निवासी ग्राम रजौली थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया।
पुलिस को अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 1.1 किलोग्राम अवैध स्मैक जिसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 01 करोड़ 10 लाख रुपये है। पुलिस ने एक वाहन लोडर UP 32 LN 1614 भी पकड़ा, जिससे मादक पदार्थ की तस्करी किया जा रहा था को भी बरामद किया है। दोनों गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध थाना देवा में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तों से पूछताछ में प्रकाश में आया कि अभियुक्तगण द्वारा जनपद लखनऊ निवासी मुन्ना से स्मैक खरीदकर जनपद बाराबंकी, लखनऊ व आस पास के जनपदों में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते है।
तस्करों के द्वारा बताए गए वांछित की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा प्रयास किया जा रहा है। अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी अन्य थानों से प्राप्त की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments