गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। थाना चौरीचौरा पुलिस ने मानवीय संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई का परिचय देते हुए गुमशुदा 8 वर्षीय बालिका को मात्र दो घंटे के अंदर खोजकर सकुशल परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के अनुसार, 17 अक्टूबर को एक महिला ने थाने पर सूचना दी थी कि उनकी 8 वर्षीय बेटी स्कूल गई थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। सूचना मिलते ही चौरीचौरा पुलिस सक्रिय हो गई और स्थानीय लोगों से पूछताछ, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच तथा सर्विलांस की मदद से खोजबीन शुरू की।
तलाश के दौरान पता चला कि बच्ची अपने मौसा के घर चली गई थी। मौसा ने बताया कि स्कूल से लौटते समय वह रास्ते में मिली और उनके साथ घर जाने की ज़िद करने लगी। उन्होंने बताया कि वे परिजनों से संपर्क करने की कोशिश भी कर रहे थे, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।
बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर बच्ची की माँ से मुलाकात करवाई और उसे सुरक्षित रूप से परिजनों को सौंप दिया। पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता की स्थानीय लोगों ने सराहना की।