शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा )
जैतीपुर थाना क्षेत्र के गांव पिटरहाई में तीन दिन पहले दुकान पर सामान लेने गए युवक को कुछ लोगों ने रास्ते में घेर कर बेवजह गाली गलौज की। विरोध करने पर जमकर मारा पीटा।इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है।पिटरहाई के आनंद प्रताप सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया गुरुवार की रात 8 बजे वह गांव में दुकान पर सामान लेने गया।तभी रास्ते में गांव का हनी बेवजह गालियां देने लगा, जब गाली देने से मना किया तो उसने बागेश,अनिल,पप्पू को बुला लिया। जब वह अपने घर की तरफ भागा तो सभी ने लाठी डंडों से मारा पीटा।शोर सुनकर ग्रामीण आ गए तब आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
युवक के साथ मारपीट करने के मामले मे पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES
