
2 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से मन्दिर में चोरी किये गये शत-प्रतिशत सोने के जेवरात बरामद
बाराबंकी- (राष्ट्र की परम्परा)
वादी विजय कुमार सोनी पुत्र स्व0 वंशीधर निवासी बीबीपुर थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी (मन्दिर के प्रबन्धक) ने सूचना दिया कि 20 अगस्त को उनके गांव में स्थित श्री दुर्गा जी की मूर्ति का श्रृंगार किया हुआ, सोने के जेवरात को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। इस सूचना पर थाना जैदपुर पर मु0अ0सं0-349/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया ।
इसी क्रम में थाना जैदपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बीबीपुर स्थित दुर्गा मन्दिर में हुई चोरी का कुछ सामान मन्दिर गेट के पास मिलने की सूचना प्राप्त हुई, जिसमें एक टूटा हुआ हार (कई टुकड़ों में छोटे-बड़े कुल 14 ठप्पे व 08 मोती पीली धातु के) बरामद हुआ।पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा घटना का तत्काल संज्ञान लेकर सफल अनावरण करने के आदेश/निर्देश के क्रम में मैनुअल इन्टेलीजेन्स के आधार पर थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा 21 अगस्त को उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए 24 घण्टे के अन्दर ही मन्दिर में ही काम करने वाले अभियुक्तगण/शातिर चोरों आशीष कुमार उर्फ पुत्तू पुत्र अनिल कुमार वर्मा, अखिलेश पुत्र लल्लन वर्मा निवासीगण बीबीपुर थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी को बीबीपुर बैंक के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किये गये सोने के जेवरात दो अदद चेन की शत-प्रतिशत बरामदगी की गयी। उक्त बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’