November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मूर्ति विसर्जन स्थलों की ब्यवस्था दुरुस्त कराने जुटी पुलिस, किया भ्रमण

धानेपुर, गोंडा(राष्ट्र की परम्परा)03 अक्टूबर..नवरात्रि में रखी जाने वाली देवी मूर्तियों को विसर्जित किये जाने वाले स्थालों पर विसर्जन के दौरान किसी प्रकार अब्यवस्था न हो इसके लिए प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता ने बगुलही पुल घाट, गुमड़ीघाट, सुंदर घाट सहित कई विसर्जन स्थलों का भ्रमण कर आवागमन की ब्यवस्था, घाटों की साफ़ सफाई, तथा रात्रि में प्रकाश की ब्यवस्था को दुरुस्त कराने के सम्बन्ध में वहां के जिम्मेदारों से जानकारी लेते हुए सुरक्षात्मक दिशा निर्देश भी दिए हैं।

उन्होंने बताया है की घाटों पर कोई अनहोनी घटना न होने पाये इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए हैं, सभी स्थलों पर गोताखोर, नाविक, सहित सुरक्षा के लिए पुलिस फ़ोर्स भी तैनात की जायेगी।

जिन स्थानों पर विसर्जन के दौरान अन्धेरा हो जाता है उस क्षेत्र के ग्राम प्रधान तथा आयोजन समितियों से बात करके वहां प्रकाश की ब्यवस्था सुनिश्चित कराई जायेगी, घाटों की साफ़ सफाई, सम्बंधित के द्वारा कराई जा रही है, पुलिस टीम निरन्तर पैट्रोलिंग करती रहेगी।

संवाददाता गोंडा…