March 15, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पुलिस ने बॉर्डर के गांवों का किया सर्वे

महराजगंज/ ठूठीबारी( राष्ट्र की परम्परा)।
ऑपरेशन कवच अभियान के तहत बॉर्डर के सीमावर्ती गांवों में थाना निचलौल के ग्रामसभा बहुआर खुर्द, मिश्रौलिया व झूलनीपुर में ग्राम पंचायत भवन पर अलग-अलग बैठक कर गांवों का सर्वे किया गया। बताते चलें बैठक में गांव की समस्याओं, लोगों की निजी समस्याओं व बॉर्डर से आने जाने वाले रास्तों, गांव के धार्मिक स्थलों का भौतिक सत्यापन करते हुए निर्देशों के अनुरूप सूचनाओं को एकत्रित किया गया।
सर्वे के दौरान सीओ अग्निशमन जसवीर सिंह ने बताया कि भारत नेपाल की खुली हुई सीमा अत्यंत संवेदनशील है। खुली हुई सीमा का राष्ट्र विरोधी तत्व फायदा उठा सकते है। इसलिए राष्ट्र विरोधी तत्वों से निपटने के लिए ऑपरेशन कवच नाम से नई योजना शुरू की गई है। टीम द्वारा फूट पेट्रोलिंग करते हुए बॉर्डर के छोटे बड़े मार्गो, नेपाल से आने जाने वाले सभी रास्तों व पगडंडियों की जानकारी ली गई।
इस दौरान चौकी इंचार्ज बहूआर एसआई मनीष पटेल, थाना प्रभारी एएचटीयू रामकृष्ण यादव सहित चौकी के कर्मचारी व चौकीदार मौजूद रहे।