Wednesday, November 26, 2025
HomeNewsbeatनगरी नगर पंचायत के पास पुलिस–बदमाश में मुठभेड़, दुष्कर्म का आरोपी घायल...

नगरी नगर पंचायत के पास पुलिस–बदमाश में मुठभेड़, दुष्कर्म का आरोपी घायल हालत में गिरफ्तार

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

सुखपुरा थाना क्षेत्र के नगरी नगर पंचायत भवन के पास बुधवार तड़के सुबह करीब 4:10 बजे पुलिस और वांछित बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान आत्मरक्षार्थ पुलिस की गोली से एक आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम राजू तुरहा पुत्र हरी तुरहा, निवासी मिढ्ढा, थाना फेफना, जनपद बलिया बताया है। पूछताछ के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी ने 25 नवंबर 2025 की रात करीब 9:30 बजे सुखपुरा थाना क्षेत्र के भरतपुरा इलाके में एक महिला को सुनसान स्थान पर अकेला पाकर पहले उसके साथ मारपीट की और उसे घायल कर दिया, तत्पश्चात उसके साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस गंभीर घटना के संबंध में पीड़िता की तहरीर पर सुखपुरा थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 64(1), 115(2), 352, 351(3) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस तभी से आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी नगरी नगर पंचायत के पास मौजूद है। पुलिस टीम जब उसे पकड़ने पहुंची तो आरोपी ने अवैध तमंचे से पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ गोली चलाई, जो आरोपी के बाएं पैर में जा लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपाशंकर ने बताया कि सुखपुरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई आगे जारी है और मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments