बलिया (राष्ट्र की परम्परा)l जिले रेवती थाना क्षेत्र के छपरा सारीव में बीते दिनो हुई रेवती कस्बा के वार्ड नं. 10 निवासी 75 वर्षीय स्व0 किशुन राय हत्याकांड के तार उनके द्वारा किए जा रहे सूद पर पैसा बाटने के कारोबार से जुड़ा है।
24 घंटे के भाग दौड़ के बाद वे जिन जिन लोगो को पैसा दिए थे, उनको हिरासत में लेकर पुलिस ने कड़ी पुछ – ताछ कर हत्या के कारण को खोज निकाला है। अब पुलिस को तय करना है कि इस जघन्य हत्या को किसने अंजाम दिया। पुलिस सूत्रों की अगर माने तो एक व्यक्ति को स्व0 राय एक लाख रुपया 5 % ब्याज पर दिए थे। पुलिस उसके तलाश में जुटी हुई है।
एसएचओ हरेंद्र सिंह ने कहा कि हम खुलासे के काफी करीब है। इसका पर्दाफाश शीघ्र किया जाएगा। घटना की सायं एसपी राज करन अय्यर, एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी घटना स्थल तक पहुंच कर मृतक परिजनो से मिले।वही सीओ बैरिया मु. उस्मान एसओजी प्रभारी अजय यादव रेवती पुलिस के सहयोग में जुटे रहे।
तीन बेटियो के विवाहित होने तथा पत्नी के निधन के बाद एक दशक से श्रीकिशुन राय अपना ठिकाना छपरा सारीव स्थित डेरा बना लिए थे।वहां खेती के अलावे बकरी तथा मुर्गी पालन के साथ ही लोगो को 5 तथा 10 प्रतिशत सुद पर पैसा देने और वसुली करने का काम करते थे।एक कर्ज दार का तो कुछ रोज पहले पशुओ का चारा काटने वाला मशीन ही अपने डेरे पर उठा लाए थे।
More Stories
जिलाधिकारी परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर लिया जायजा
जनपद मे होगा व्यापार मंडल का विस्तार – मंटू जायसवाल
स्कूली बच्चों ने चीनी मिल का दौरा किया, जाना चीनी बनाने का पूरा प्रक्रिया