Thursday, December 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपुलिस ने पेट्रोल पंपों पर मिश्रित पेट्रोल देने वाले गिरोह को पकड़ा,...

पुलिस ने पेट्रोल पंपों पर मिश्रित पेट्रोल देने वाले गिरोह को पकड़ा, दो गिरफ्तार

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। निचलौल पुलिस द्वारा पेट्रोल पंपों पर मिश्रित पेट्रोल देने वाले गिरोह को पकड़ा गया। निचलौल पुलिस को मुखबीर से सूचना
मिली कि एक सफेद टैंकर में अवैध मिश्रित पेट्रोल पेट्रोल पंप पर देने हेतु ले जाया जा रहा है। सूचना पर थाना स्थानीय पुलिस टीम के साथ उक्त टैंकर को पकड़ कर टैंकर चालक व खलासी से पूछ-ताछ किया गया तो चालक द्वारा बताया गया कि मैं वाहन मालिक अखिलेश कुमार के कहने पर गोरखपुर से टैंकर लेकर
महराजगंज निकला था। मुझे पता था कि टैंकर में साल्वेट है, जिसे अखिलेश कुमार द्वारा बताये गये पेट्रोल पंप पर देना था। टैंकर लेकर मै गोरखपुर से नौतनवां गया लेकिन वहा विक्री नही हो सकी।पुनः मै टैंकर लेकर निचलौल के रास्ते गोरखपुर जा रहा था। जहां आप लोगो द्वारा मुझे पकड़ लिया गया। टैंकर व चालक को हिरासत में लेकर आवश्यक एवं विधिक कार्यवाही हेतु आपूर्ति निरीक्षक इन्द्र भान को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए तहरीर दी गयी।
तहरीर के अधार पर थाना स्थानीय पर मु0 अ0 सं0- 041/25 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधि0 बनाम अखिलेश कुमार गोरखपुर,मो.उमर पुत्र मो. अली व सहवान पुत्र आबिद अली निवासी ग्राम पंचायत कर्ण खास, थाना पुरानी बस्ती, जनपद बस्ती के विरुद्ध पंजीकृत कर चालक मो. उमर पुत्र मो.अली व खलासी सहवान पुत्र आबिद अली को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष गौरव राय कन्नौजिया थाना निचलौल , उ0नि0 रत्नेश कुमार मौर्य थाना निचलौल, हे0 का0 रजनीश सिंह थाना निचलौल, का0 मनीष सिंह थाना निचलौल, विवेक कुमार सिंह थाना निचलौल मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments